जब शक्ति का तांडव होगा ,
तो तुम शिव बन कर भी रोक न पाओगे !
ऐ पुरुष ,आज अट्टाहस तुम्हारा है ,
मगर कल जब शक्ति का तांडव होगा ,
ऐ पुरुष ,आज अट्टाहस तुम्हारा है ,
मगर कल जब शक्ति का तांडव होगा ,
तो तुम शिव बन कर भी रोक न पाओगे।
पद, प्रतिष्ठा के लालची ,
सत्ता के मद में अंधों ,
जो लुटती है , जलती है,
रौंदी जाती है ,
वह इज्ज़त तो तुम्हारे ही घर की है।
माँ के दूध का कैसा कर्ज़ चुका रहे हो ?
औरत के गर्भ से जन्म लेकर भी
रौंदी जाती है ,
वह इज्ज़त तो तुम्हारे ही घर की है।
माँ के दूध का कैसा कर्ज़ चुका रहे हो ?
औरत के गर्भ से जन्म लेकर भी
औरत की अस्मत को यूँ कुचलते देखकर भी
अँधे ,गूँगे और बहरे बनते जा रहे हो ?
ये मौन नहीं , होने वाले महाभारत का आगाज़ है।
नारी ,मत रक्षा की गुहार कर,
अँधे ,गूँगे और बहरे बनते जा रहे हो ?
ये मौन नहीं , होने वाले महाभारत का आगाज़ है।
नारी ,मत रक्षा की गुहार कर,
जो स्वयं लज्जाहीन हैं ,
वह क्या तेरी लाज
बचाएँगे?
अपने तेज का आभास कर,
बचाएँगे?
अपने तेज का आभास कर,
शक्ति है तू , संहार कर ,
दुर्गा है तू , काली है तू।
मर्दानी बन, दुष्टों का विनाश कर।
क्रोध की ज्वाला बन,
मर्दानी बन, दुष्टों का विनाश कर।
क्रोध की ज्वाला बन,
शक्ति की आँधी बन,
जिसके वेग को ये वहशी न रौंद पाएँगे।
क्योंकि ,
अब शक्ति का ताँडव होगा जो ये पुरुष ,शिव बन कर भी रोक न पाएँगे ।।
----<>----
परमजीत कौर
Paramjit Kaur | paramjit_kaur@live.com
क्योंकि ,
अब शक्ति का ताँडव होगा जो ये पुरुष ,शिव बन कर भी रोक न पाएँगे ।।
----<>----
परमजीत कौर
Paramjit Kaur | paramjit_kaur@live.com
0 टिप्पणियां